जल्द बंद होंगे बॉलीवुड के नामी स्टूडियोज, वजह हैं ये तीन सुपरस्टार

 नामी स्टूडियोज मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत और दौलत की यूं तो कोई कमी नहीं है। यहां पर आए हर एक स्टार की तमन्ना होती है कि वह सुपरस्टार बन जाए लेकिन यह कर पाना इतना आसान नहीं होता। शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने काम से लोगों के बीच एक अलग पहचान बना ली है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि कुछ नामी स्टूडियोज जल्द ही बंद होने वाले हैं जिनके ज़िम्मेदार ये टॉप एक्टर्स हैं।

नामी स्टूडियोज जल्द होंगे बंद

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मानें तो बॉलीवुड में शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ऐसे एक्टर्स हैं जिनको फोर्ब्स ने हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल किया है। दरअसल हॉलीवुड के एक्टर्स की कमाई तो बिलियंस में होती है, वहीं फिल्म की कमाई सिर्फ 300 करोड़ तक ही हो पाती है। ऐसे में ये चार बॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल हैं जिनकी कमाई फिल्म की दस गुना ज्यादा है।

अनुराग ने कहा कि इसमें इन एक्टर्स की कोई गलती नहीं है क्योंकि फिल्म प्रोड्यूसर्स ही इन लोगों को मुँहबोली फीस देते हैं। ऐसे में एक्टर्स पर तो कोई असर नहीं पड़ता लेकिन फिल्म को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘मोहनजोदड़ो’ का उदाहरण देते हुए कहा कि बॉलीवुड की ये फिल्में इतनी बुरी फ्लॉप हुई है, जिसका कोई जवाब नहीं है। इन फिल्मों पर जितनी लागत लगी उतनी निकल तो पाई नहीं लेकिन दोनों ही फिल्मों के एक्टर्स को मोटी फीस दी गई।

इसी वजह से स्टूडियो 18, पी.वी.आर पिक्चर्स ,फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट जल्द ही बंद हो सकते हैं।

LIVE TV