अहसान अंसारी
सितारगंज। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राज्य की नदियाँ उफान पर हैं। वहीँ नानकमत्ता डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने आसपास बसे गाँव के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं।
बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पहाड़ो से लेकर तराई के जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। जिसके चलते तराई की छोटी बड़ी नदिया उफान पर है। उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में बने नानक सागर डाम में भी पानी का स्तर बढ़ने के कारण यूपी सिचाई विभाग ने एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।
इस वजह से आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की संभावना बनी हुई है।
वहीँ सिचाई विभाग की माने तो डेम का जल स्तर बढ़ा तो है, लेकिन खतरे के निशान से अभी नीचे है डेम के सभी गेटो को खोल दिया गया है। इनमे से एक हजार क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है। पहाड़ो में हो रही बारिश से देवा ओर कामन नदी के जल स्तर में इजाफा हुआ है, जो कि सीधे नानक सागर में आती है।
वहीँ नानक सागर से पानी छोड़ने से आस पास के लोग उफान भरती नदी के किनारे मछलियां पकड़ रहे है। जब इस बारे में सितारगंज एसडीएम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले ही प्रसाशन ने लोगों को आगाह किया गया है कि उफान भरती नदियों में न जाये। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नदी में जा रहे है। उन्होंने कहा इसके लिए जल पुलिस को तैनात किया जाएगा।