नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तक पहुंची , छात्रों ने किया प्रदर्शन…

SYED RAZA

PRAYAGRAJ

 

नागरिकता संसोधन कानून (सीएए), 2019 के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र भी नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ सड़को पर उतर आए है ।

 

 

इस दौरान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेटों पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और पुलिस के दम पर छात्रों की आवाज दबाए जाने की निंदा की ।

 

लखनऊ में नदवा कॉलेज में पथराव मामले में पुलिस ने हालात पर पाया काबू…

 

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बाहर जुटे छात्रों ने साफ कहा कि केंद्र सरकार जब तक इस काले कानून को वापस नही लेती तब तक छात्रों का यह प्रदर्शन चलता रहेगा । इसबीच छात्रों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं पर हुए पुलिस उत्पीड़न की निंदा की और कहा कि किसी भी छात्र की कोई जाति और धर्म नही होता । भारत एक मिश्रीत संस्कृति का देश रहा है । जहाँ सभी धर्मों के लोग आपस मे प्रेम के साथ रहते है । सरकार इस भाईचारे को तोड़ने का कुचक्र रच रही है जिसे छात्र कामयाब नहीं होने देंगे ।

 

LIVE TV