नागरिकता कानून पर बीजेपी को घेरने में जुटे शेखर बहुगुणा, कहा “दबाई जा रही है आमजन की आवाज”

REPORT:-SYED/PRAYAGRAJ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रयागराज  की इलाहाबाद सीट की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के भाई शेखर बहुगुणा ने देश के मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है । एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शेखर बहुगुणा ने कहा है कि केंद्र सरकार देश को हिंदू बनाम मुसलमान बनाने के लिए सीक्रेट एजेंडा चला रही है उसी के तहत नागरिकता कानून लागू किया गया है और इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शेखर बहुगुणा

शेखर बहुगुणा ने बोला बीजेपी पर हमला-

शेखर बहुगुणा ने कहा कि जामिया विद्यालय में जो हुआ ऐसा अंग्रेजों के जमाने में भी कभी नहीं हुआ था । कॉलेज परिसर में घुसकर लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करना और छात्रों  को पीटने की घटना देश के लोग के लिए शर्मनाक है इसमें कोई भी सुरक्षित नहीं है।

नागरिकता कानून पर कहा कि सरकार के खिलाफ बोलो तो राष्ट्री विरोध कह दिया जाता है । लेकिन इस इस बिल का विरोध होगा उन्हें जो भी मानना है माने ,जाति और धर्म के नाम पर नागरिकता देना अल्पसंख्यको पर प्रहार है ।

तीर्थनगरी में कई नेताओं के आगमन के मद्देनजर तैयारियां हुई तेज…

देश की मौजूदा सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसे कानून को लागू कर रही है इस समय देश को ऐसे कानून की जरूरत नहीं है पूरा देश आर्थिक मंदी में डूबा हुआ है उसके बावजूद भी इस तरह का कानून आग में घी डालने का काम कर रहा है।

कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उनकी उन्हीं के सरकार के विधायक उत्पीड़न का शिकार करें तो खान कानून व्यवस्था का हाल खुद बयां हो जाता है।

LIVE TV