महिला श्रदालुओं को भी नहीं बक्सा लूटेरों ने

images (14)नवरात्रि के पहले दिन ही महिला श्रदालुओं से सरेआम लूट । ज़िला सहारनपुर के गंगोह कस्बे की सनसनीखेज़ वारदात सुबह की है।दो बाइक सवार बदमाशों ने मंदिर से पूजा करके लौट रही महिलाओं से कुण्डल छीने और भागने लगे, महिलाओं ने शोर मचाया,लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की,मगर वो भागने में कामयाब रहे।इस घटना से महिला श्रद्धालुओं में दहशत है।पुलिस को सूचना दे दी गयी है,परंतु लूटेरों का कोइ सुराग नहीं मिला।