नपुसंकता दूर कर मर्दांगनी वापस पाने के उपाय

नपुंसकता दूर करने के उपायपुरुषों की अनेक सेक्स संबंधित समस्याएं स्वास्थ को खराब करती हैं। साथ ही उनके दांपत्य जीवन पर भी प्रभाव डालती हैं। अपनी तमाम सेक्स समस्याओं के चलते पुरुष कमजोरी महसूस करने लगते हैं और मानसिक अवसाद की चपेट में आ जाते हैं। पुरुषों की यौन समस्याओं का इलाज आयुर्वेद तथा घरेलू चिकित्सा पद्दति में मौजूद है। तो आइए आज आपको नपुंसकता दूर करने के उपाय बताते हैं।

  • तिल और गोखरू दूध में उबालकर पीने से बहुत लाभ होता है।
  • दो सौ ग्राम लहसुन पीसकर उसमें 600 ग्राम शहद मिलाकर एक साफ जार में भर कर अच्‍छी तरह ढक्‍कन बंद करके गेहूं की बोरी में रख दें। फिर तीस दिन बाद उसे बोरी से बाहर निकालें और10 ग्राम की मात्रा में चालीस पचास दिनों तक रोज सेवन करने से नपुसंकता दूर होती है और खोयी हुई मर्दांगनी वापस आ जाती है।
  • पन्‍द्रह ग्राम तुलसी के बीज और 30 ग्राम सफेद मूसली का पाउडर तैयार करें। फिर इसमें 60 ग्राम मिश्री पीसकर मिला दें और बोतल में भरकर रखें। इस पाउडर को 5 ग्राम रोज सुबह शाम दूध के साथ पिएं।
  • बेल की 10-15 पत्तियां, 2 बादाम गिरी और डेढ़ सौ ग्राम चीनी। इन तीनों को पीसकर उसमें पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं और एक चौथाई पानी रह जाने पर उतार लें और ठंडा करके पिएं।
  • 20 मिलीग्राम सफेद प्‍याज़ का रस, 10 ग्राम शहद और 3 मिलीग्राम अदरक का रस व 2 ग्राम घी लेकर सभी चीजों को एक साथ मिलाकर 20 – 25 दिनों तक लेने से नपुसंकता दूर होती है।
  • नारियल के चूरे को बरगद के दूध की 5 – 6 बूंद मिलाएं, फिर इस मिश्रण में 3 टी-स्‍पून शहद मिलाकर सेवन करें। इससे मर्दांनगी बढ़ेगी।
  • जंगली पालक के 100ग्राम बीज का पाउडर बना लें। फिर लगभग ढाई ग्राम पाउडर दिन में तीन बार एक कप दूध के साथ लें। लगभग डेढ़ महीने तक सादा खाना खाएं। आपको बहुत आराम मिलेगा।
LIVE TV