खुशखबरी : अब 82,500 एटीएम से मिलेंगे नए नोट

नए नोटनई दिल्ली। देश में मौजूद तकरीबन 2.2 लाख एटीएम में से अब तक 82,500 मशीनों को नए नोट देने में सक्षम बनाया जा चुका है। कैश लॉजिस्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि सोमवार शाम तक देश के लगभग 40 फीसदी एटीएम को 500 और 2000 रुपये के नए नोट देने में सक्षम बनाया जा चुका है।

सिन्हा ने कहा कि नकदी प्रवाह तेज करने के लिए सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स के निर्देशों के मुताबिक इन मशीनों को रिकैलिब्रेट (नए नोटों के अनुकूल) किया गया है। सिन्हा भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एसएस मुंद्रा के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को इस तरह रिकैलिब्रेट किया गया है कि इन एटीएम में अब 50 से 60 लाख रुपये कैश रखे जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी पहुंचाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रिकैलिब्रेशन से पहले तक किसी एटीएम में 5 लाख रुपये मूल्य के 100 के नोट ही रखे जा सकते थे लेकिन आरबीआई, बैंक और कैश लॉजिस्टिक कंपनियों से बनी टास्क फोर्स की बदौलत एटीएम की कतार छोटी होने लगी है। अभी प्रतिदिन लगभग 12000 से 14000 एटीएम को रिकैलिब्रेट किया जा रहा है।

LIVE TV