नई सर्जिकल स्ट्राइक… पीएम मोदी अब उतारेंगे चेहरे से चमक, ‘गाइडलाइन’ जारी

नई सर्जिकल स्ट्राइकनई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने नई सर्जिकल स्ट्राइक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने संकेत दे दिए हैं कि जल्द ही हैसियत से अधिक सोना रखने वालों पर नजर टेढ़ी की जाएगी।

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने आज उन अफवाहों पर सफाई दी है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार द्वारा सोने पर टैक्‍स लगाने और इसकी सीमा तय करने की तैयारी कर रही है।

गुरुवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि घर में रखे सोने को लेकर कोई नया टैक्‍स नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा पुश्‍तैनी सोना घर में रखा है उस पर भी कोई टैक्‍स नहीं लगेगा। इससे साफ हो गया है कि अगर आपके पास रखा सोना पुश्‍तैनी नहीं हुआ तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही टैक्स भी ठोंका जाएगा सो अलग।

नई सर्जिकल स्ट्राइक यहां होगी

वित्त मंत्रालय ने घर में सोना रखने की लिमिट भी बता दी है। मंत्रालय के मुताबिक विवाहित महिलाएं अपने पास 500 ग्राम (50 तोला) सोना रख सकती हैं। वहीं अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम (25 तोला) और पुरुष 100 ग्राम (10 तोला) तक सोना रख सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर आपने अपनी घोषित संपत्ति से सोना खरीदा है तो उस पर भी काई टैक्‍स नहीं देना होगा। लेकिन आपके पास रखा सोना सम्पत्ति के दायरे से बाहर का हुआ, तो आपकी खैर नहीं होगी।

खबरें थीं कि केन्द्र की मोदी सरकार अब सोने पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। बताया जा रहा था कि सरकार इस बाबत सख्‍त कानून लाएगी। साथ ही, सोने की ज्यादा खरीद पर भी नजर रखी जाएगी।

LIVE TV