धार्मिक कार्यक्रम से वोटर्स को लुभाने पर गोवा CEO ने इस तरह जताई नाराजगी

गोवा में चुनाव अधिकारियों ने राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों से कहा है कि वे मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करें। राज्य में लोकसभा की दो सीटों पर 23 अप्रैल को चुनाव होना है। इसके अलावा उसी दिन विधानसभा की तीन सीटों के लिए भी उपचुनाव होना है।

चुनाव अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को धार्मिक स्थानों पर किसी भी जनसभा का आयोजन नहीं करने को भी कहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कृणाल ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों के कारण पैदा हो रही दिक्कतों पर चर्चा की क्योंकि चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान पार्टियों द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मनाही होती है।

शओमी ने लांच किया नया स्मार्टफोन Redmi Y3, 32 मेगापिक्सेल का कैमरा बना खासियत

कृणाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों को दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। इसमें उनसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किसी भी तरह के सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने को कहा गया है।

LIVE TV