धन दोगुना करने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने किया घोटाला, निवेशकों को जान से मारने की धमकी
REPORT- SANDEEP SRIVASTAV/AZAMGARH
धन दोगुना कराने के नाम पर लोगों के लाखों करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी के खिलाफ जब निवेशकों ने मुकदमा दर्ज कराया. तो चिटफंड के लोग निवेशकों को जान से मारने की दे रहे.
धमकी जिससे भयभीत निवेशकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि नगर के सिधारी क्षेत्र में चिटफंड कंपनी विग्योर ग्रुप ऑफ कम्पनीज का कार्यालय था जिसमें कार्यरत एजेंटों ने धन दोगुना कराने का लालच देकर पहले निवेशकों के गाढ़ी कमाई को जमा कराया.
जब समय पूरा हुआ तो कंपनी अपना बोरिया बिस्तर बांध कर फरार हो गई जिसके बाद अपनी गाढ़ी कमाई को लुटा चुके निवेशकों ने सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस आज तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
अलीगढ़ में युवक-युवती घर से भागे, युवक के घर पर दबंगों का हमला, आधा दर्जन लोग हुए लहूलुहान
इसके बाद कंपनी के निवेशकों को धमकाना शुरू कर दिया जिससे भयभीत निवेशकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ जमा की हुई पूंजी वापस करने की मांग की।
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.