दो बाइकों में आमने सामने टक्कर दो घायल हालत गंभीर एक की मौत
मऊ/थाना रानीपुर ग्राम बस्ती निवासी मनोहर गोड़ पुत्र रामनौमी (40) की मौत व् दो अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप से घायल आपको बताते चले की मनोहर अपनी पत्नी विमला व् 10 वर्षी पुत्री रिचा के साथ अपनी बहन के घर शादी में परसौली गाजीपुर गया था जहा से वह अपनी पत्नी व् पुत्री के साथ बाइक से अपने घर आ रहा था। अभी वह सरसेना पंहुचा ही था की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिससे मनोहर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को 108 से जिला अस्पताल लाया गया जहा उनका उपचार चल रहा है। व् मृतक को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल लाया गया। आपको बता दे कि मनोहर की बहन की शादी भी जुलाई में और आज उसकी मौत, अभी कुछ दिन पहले इसके बड़े भाई की भी एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी। लेकिन इसके मौत से पुरे परिवार विखर सा गया है। फिलहाल दोनों घायल अपना नाम पता बताने असमर्थ है जिससे इनके परिजनों को सुचना दी जा सके। लेकिन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है|