दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष के बाद एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर

देवबंद-कल मौ. सराय पीरजादांन में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष के बाद आज दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर ,पलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज ।एक पक्ष की ओर से शौकत अली पुत्र सैय्यद मोहसीन अली ने इसरार पुत्र इकराम,अहतेशाम पुत्र इकराम,पप्पू पुत्र अमीरूद्दीन,समद पुत्र इसरार,सद्दाम पुत्र मुन्तजिर,यास्मीन पत्नि इकराम,महरूनिसा पुत्री इकराम और शफीक के पुत्र के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें पुलिस ने आई पी सी की 147,148,149,452,307,323,504,506,427 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से नूरजहां पत्नि इकराम ने अमजद पुत्र सम्मा,आरिफ पुत्र आजम,शमीम पुत्र शौकत,सलीम पुत्र शौकत,सुहैल पुत्र असलम के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें पुलिस ने आई पी सी की 147,148,149,452,504,506,307,324 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है|

LIVE TV