दो दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ- राजधानी लखनऊ की आलमबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश अबतक दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। इनके पास से 11 हजार रुपए की नगदी, 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची समेत कई चेन बरामद हुई हैं।

लखनऊ में इन बदमाशों ने काफी समय से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम वीरू सोनी और अमरेश यादव हैं। ये लुटेरे महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। सुनसान जगह पर महिलाओं को देख ये उनकी चेन लूट कर फरार हो जाते थे।

सीओ आलमबाग लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग आनंद कुमार शाही, एसआई धर्मेंद्र कुमार व आलमबाग पुलिस टीम को इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इसके साथ ही 11 मुकदमों का भी खुलासा हुआ है। आरोपी आलमबाग, पारा, मानकनगर, इंदिरानगर थाना क्षेत्रों में अबतक लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

आलमबाग सीओ लाल प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा पारा, आलमबाग, कृष्णानगर और मानकनगर क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सीट पर दाखिल किया अपना नामांकन पत्र…

इन लोगों पर पहले से ही 40 से अधिक मुकदमें हैं। साथ ही कुछ मुकदमों में ये वांछित भी थे। 11 हजार रुपए की नगदी, 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची समेत दो चेन बरामद हुई हैं। इसके पास मिली नई बाइक की भी जांच की जा रही है कि कहीं वो लूट के पैसों से तो नहीं खरीदी गई है।

LIVE TV