देश का विदेशी मुद्रा भंडार Record स्तर पर पहुंचा

Foreign-exchange-reserves_56f6498c698c5एजेंसी/नई दिल्ली : देश के विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर 8 अप्रैल को समाप्त सप्ताह का आंकड़ा रिज़र्व बैंक के द्वारा जारी किया गया है. इसमें यह बताया गया है कि यह भंडार 15.74 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 359.917 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हो गया है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि पिछले सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.2 अरब डॉलर की मजबूती के साथ 359.759 अरब डॉलर के स्तर पर पहुँच गया था.

इस मामले में जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक के द्वारा एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है जिसमे यह कहा गया है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) भी 15.93 करोड़ डॉलर की मजबूती के साथ 335.845 अरब डॉलर पर पहुँचने में कामयाब हो गया है. बता दे कि विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है. और इसके चलते विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी मुद्राओं की डॉलर के साथ विनिमय दर में उतार चढाव आने से भी प्रभाव देखने को मिलता है.

जबकि साथ ही जानकारी में यह भी बताया गया है कि इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.115 अरब डॉलर के साथ बिना किसी बदलाव के देखा गया है. इस दौरान ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अंतर्गत देश का विशेष निकासी अधिकार 9 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.501 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि देश का मुद्राभंडार 10 लाख डॉलर की कमजोरी के साथ 2.455 अरब डॉलर पर पहुँच गया है.

LIVE TV