दूसरे चरण के मतदान के लिए डीएम बुलंदशहर ने लगे पूरी ताकत, डोर टू डोर जाकर कर रहे वोट की अपील

रिपोर्ट :

कपिल सिंह / बुलंदशहर

दूसरे चरण, यानि 18 अप्रैल को बुलंदशहर लोकसभा सीट के लिए बुलंदशहर की 5 विधानसभाओं में भी मतदान होना है, जिनपर शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए बुलंदशहर ज़िला प्रशासन ने पूरी ताक़त झौंक रखी है।

डीएम बुलंदशहर

अभी तक मतदाता जागरूकता के लिए बुलंदशहर में कई तरह के अभियान, और रैली निकाली जा रहीं थी।

लेकिन अब बुलंदशहर जिलाधिकारी अभय सिंह, डोर-टू-डोर जाकर बुलंदशहर के लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

डीएम अभय सिंह ने  प्रशासनिक अमले के साथ बुलंदशहर की कॉलोनी और बाजारों में पहुंचकर ना सिर्फ मतदान के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के लिए आमंत्रित किया, बल्कि मतदान केंद्र और मतदान स्थल पर प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई हैं, इसका भी लोगों को भरोसा दिलाया।

बागपत में चंद पुलिस वालों के भरोसे है सुरक्षा, चुनाव के चलते दूसरी जगह भेजे गए हैं पुलिसकर्मी

इस दौरान डीएम ने लोगों से अपील कि-की वो मतदान वाले दिन खुद मतदान करें हीं, साथ ही मतदान को लेकर अपने आस पड़ोस के लोगों,और दोस्त, रिश्तेदारों को भी जागरूक करें।

डीएम की इस मुहिम में बुलंदशहर एडीएम समेत बुलंदशहर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी उनका साथ दे रहे हैं, ताकि 18 अप्रैल को बुलंदशहर में शतप्रतिशत मतदान कराया जा सके।

LIVE TV