दुष्कर्म पीड़िता ने बदनामी के डर से मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, सैफई अस्पताल में तोड़ा दम

रिपोर्ट- नफ़ीस अली/मैनपुरी

जनपद मैनपुरी में एक बार फिर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है, दुष्कर्म की थाने में शिकायत किए जाने की बात सुन दबंगो ने दुष्कर्म पीड़िता व उसके परिजनों पर इतना जुल्म ढाया कि पीड़ित किशोरी ने आखिरकार मौत को ही गले लगाने का निर्णय ले लिया.

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है जहां किशोरी के परिवारीजन एक शादी समारोह में गए हुए थे तभी पड़ोसी नवयुवक ने घर में किशोरी को अकेला देख धर दबोचा और तमंचे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया, सुबह परिवारी जनों के घर आने के बाद किशोरी ने अपने माता पिता को रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई.

आत्महत्या

थाने मे शिकायत किये जाने की बात सुन दबंग पडोसी ने किशोरी के माता-पिता की मारपीट कर दी और आरोपी  ने  परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली आखिरकार दबंग आरोपियों ने किशोरी के परिवारी जनों को घर से निकलने पर अपना पहरा बैठा दिया.

पंचायत LIVE : जानिए कटरी शंकरपुर गांव की सबसे बड़ी समस्या के बारें में…

आखिरकार दबंगों की दबंगई से परेशान दुष्कर्म पीडिता किशोरी ने धुब्ध होकर अपने ही घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली , उपचार के दौरान किशोरी की सैफई अस्पताल में मौत हो गई.

दुष्कर्म पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है ,बहरहाल किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद  किशोरी ने  बदनामी की दहशत से मौत को गले लगा लेने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है वही आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है । पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कैहने से बच रही है.

LIVE TV