दिव्यांगों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन 15 जून तक
लखनऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस साल भी 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगों को विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें : राम नाईक : युवा शक्ति के सही मार्गदर्शन की जिम्मेदारी हमारी
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी में आवेदन पत्र संलग्न सहित तीन प्रतियों में 15 जून तक जमा कर सकते हैं।