दिवाली के दिन बुझ गया घर का चिराग, मासूम को उठाकर ले गया तेंदुआ

शिमला में तेंदुआ का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे जुड़ी ताजी घटना राम नगर के एमसी वार्ड के डाउनडेल क्षेत्र की है। यहां दिवाली की रात घर के पास खेल रहे एक पांच साल के बच्चें को तेंदुआ उठाकर ले गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मासूम की तलाश के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम को लगाया गया है।

दिवाली की रात दो बच्चे डाउनडेल में स्थित कोड़ी मोहल्ला में दिवाली की रात 10.30 बजे घर के पास दो बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच पटाखों के शोर के बीच तेंदुआ एक बच्चे को उठा ले गया। दूसरे बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। शहर के तीन थानों की पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीमें तेंदुए और लापता बच्चे की तलाश में जुटी हैं। 

बता दें कि इससे पहले चार अगस्त को भी तेंदुआ शिमला से कनलोग इलाके में बने एक ढारे से एक बच्ची को उठा ले गया था। इसके बाद छह अगस्त को जंगल में बच्ची का क्षत विक्षत सिर मिला था। इस घटना के बाद वन्य प्राणी महकमे ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए शहर में पिंजरे भी लगाए थे, लेकिन सफलता अबतक हाथ नहीं लगी। तेंदुआ को शिमला के विभिन्न रिहायशी इलाके में घूमते हुए देखा गया है।

LIVE TV