दिल्‍ली : नजफगढ़ में एयर एंबुलेंस क्रैश, सवार थे सात लोग

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के नजफगढ़ में एल्‍केमिस्‍ट एयरलाइंस का चार्टर प्‍लेन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। हादसे में घायल पांच लोगों को अस्‍पताल भेजा गया है।

दिल्‍ली में एयर एंबुलेंस क्रैश

ये विमान पटना से दिल्‍ली आ रहा था। दोपहर बाद पौने तीन बजे विमान क्रैश हो गया। खबरों के मुताबिक इसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे। शेष दो की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। मौके पर फायर ब्रिगेड बुला ली गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सी 90 विमान फार्मा कंपनी का है। इस विमान में एक मरीज के साथ दो डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सवार था।

जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ। हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने वि‍मान में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया।