लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12 मई को सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12 मई को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से सेवा शुरू हो जाएगी।
चार बजे से छह बजे तक आधे घंटेे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी, जबकि छह बजे के बाद सामान्य समय सारिणी के तहत ट्रेनें चलेंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) प्रबंधन के मुताबिक, दिल्ली में लोकसभा चुनाव के कारण चुनावी डयूटी पर जाने वाले कर्मियों को अलग-अलग सेंटर पर पहुंचना होता है। इसी के चलते मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी।
ट्राई करें आलू की बनी ये स्पेशल डिश, आज ही आजमाएं
जबकि द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली रूट पर मेट्रो सुबह साढ़े चार बजे चलेगी। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा की ओर आने-जाने वाले रूट पर भी ट्रेन सुबह चार बजे से मिलेगी।