दिल्ली में 326 गाइडेंस काउंसलर की जरूरत
दिल्ली का शिक्षा निदेशालय ने 326 रिक्त पदों को भरेगा। ये नियुक्तियां गेस्ट एजुकेशनल और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर टीचर के पद पर सत्र 2016-17 के लिए की जाएंगी। इच्छुक आवेदक 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गाइडेंस काउंसलर, कुल पद : 326 (अनारक्षित-157)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही गाइडेंस एंड काउंसिलिंग में डिप्लोमा हो।
अधिकतम आयु : 30 साल। आयु सीमा में एससी/ एसटी को पांच साल और शारीरिक अशक्त को 10 साल की छूट प्राप्त होगी। ओबीसी वर्ग के उन्हीं आवेदकों को तीन साल की छूट मिलेगी जिनका जाति प्रामाण पत्र दिल्ली सरकार से जारी हुआ हो।
वेतन : 900 रुपये प्रति दिन। अधिकतम 22,500 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन शुल्क : देय नहीं।
आवेदन प्रक्रिया’ वेबसाइट (www.edudel.nic.in) के होमपेज ‘रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले नए वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट (ईवीजीसी)/ इंगेजमेंट डय़ूरिंग 2016-17 (डीओई)’ लिंक पर क्लिक करें।’
उसके बाद पद से संबंधित विज्ञापन देखने के लिए ‘पब्लिक नोटिस : इंगेजमेंट ऑफ गेस्ट एजुकेशनल एंड वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर्स टीचर्स इन स्कूल्स ऑफ डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन फॉर एकेडमिक ईयर 2016-17’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस आएं। उसके बाद ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर इंगेजमेंट ऑफ गेस्ट टीचर (ईवीजीसी) 2015-16’ लिंक पर क्लिक करें।’
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
अब ‘सब्मिट’ लिंक पर क्लिक करें और ऑटोजनरेटेड आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।’
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 10 जून (शाम 6 बजे तक)