दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आया सामने, देश में अब पांच मामलों की पुष्टि

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत में भी ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। अब दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला नया मामला सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि LNJP अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी, उनमें से 12 की रिपोर्ट आ गई है। उनमें से एक ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। ये यात्री तंजानिया से आया था। ये देश का पांचवां कंफर्म केस है।

LNJP अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने इस मामले में कहा कि यह मामला 2 तारीख को आया था। संक्रमित व्यक्ति तंजानिया से हवाई यात्रा कर दिल्ली आया था। इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। मरीज़ को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी है।

बता दें कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रोन के दो नए मामले मिले थे। जिनमें एक गुजरात के 72 वर्षीय व्यक्ति जबकि महाराष्ट्र के 33 वर्षीय व्यक्ति के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अब तक देश में इस वेरिएंट के कुल 5 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इससे पहले, कर्नाटक में दो व्यक्ति वायरस के इस वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए थे।

LIVE TV