
अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 42वें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली कैपिटल्स के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए।

कोलकाता की तरफ से सलामी बल्लेबाज नितीश राणा ने सबसे अधिक 53 गेंदों में 81 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सुनील नारायण ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दिल्ली के लिए एनरिच नोर्जे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट, कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
दिल्ली की टीम दस मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और सिर्फ तीन मुकाबलों में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, कोलकाता को अपने 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है। इस तरह से दिल्ली 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।





