दिलजीत दोसांझ की ‘सुपर सिंह’ का पहला पोस्टर हुआ लॉन्च
मुंबई : बॉलीवुड में अपनी गायिकी और एक्टिंग की बदौलत फैंस का दिल जीत चुके दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है. इस फिल्म का नाम सुपर सिंह है. इस फिल्म में अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आएंगे. इस लुक को उनके फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा.
‘सुपर सिंह’ में दिलजीत ने सुपर हीरो का किरदार निभाया है. इस पोस्टर में दिलजीत सुपरहीरो कॉस्टूम में नजर आ रहे हैं.
दिलजीत ने कहा, ‘मेरे फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया. मेरे करियर में फैंस का बहुत बड़ा योगदान है. इस फिल्म में अबतक का सबसे अलग किरदार निभा रहा हूं. इस फिल्म में सरदार सुपरहीरो का रोल कर रहा हूं. मुझे लगता है फैंस मुझ पर और इस फिल्म पर गर्व करेंगे. उम्मीद करता हूं कि मेरे फैंस इस किरदार को भी उतना ही प्यार देंगे जितना इससे पहले के किरदारों को दिया है.’
इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह है. अनुराग के मुताबिक, सुपर सिंह ऐसा किरदार है, जो बच्चों को, किशोरों को, वयस्क को परिवार के सभी लोगों को पसंद आएगा इतना ही नहीं फिल्म सिर्फ पंजाबियों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही आएगा. यह फिल्म 16 जून 2017 को रिलीज़ हो रही है.
Ek Tan Mai Singh Uton Super ? #SuperSingh Releasing Worldwide #16thJune | ਇਕ ਤਾਂ ਮੈਂ ਸਿੰਘ ਉੱਤੋਂ ਸੂਪਰ ? @SinghAnurag79 @balajimotionpic pic.twitter.com/IiSbuZYiXi
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 21, 2017