दारोगा को बचाने में पलटी बुलोरो
मऊ: रानीपुर थाना अन्तर्गत मुख्य मार्ग आजमगढ़ -मऊ पर दोरोगा को बचाने में मुख्य मार्ग पर ही 11:45 बजे बुलोरो पलट गयी लेकिन बुलोरो सवार बाल-बाल बचे । लकड़ी से भरी ट्राली कोपागंज से लकड़ी लेकर करजौली मोड़ पर स्थित ह्रदयनारान के आरा मशीन पर लकड़ी लेकर ड्राईवर जा रहा था लेकिन जैसे ही खुरहट पुलिस चौकी के समीप ट्रैक्टर पहुचा वैसे ही पुलिस वाले ने ट्रैक्टर चालक को हाथ दिया लेकिन ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर न रोकते हुए जाने लगा इस पर धनउगाही के चक्कर से खुरहट पुलिसचौकी का दरोगा दरोगा ट्रैक्टर का पिछा करने लगा , पिछे से यानी मऊ की तरफ से बलरामपुर आजमगढ़ निवासी सुबाष यादव अपने घर बलरामपुर के तरफ जा रहे थे अचानक दरोगा को बचाने में बलोरो मुख्य मार्ग पर ही पलट गयी लेकिन भगवान का सुक्र है कि बलोरो सवार बाल-बाल बच गये । बलोरो के मुख्य मार्ग पर पलट जाने से 30 मिनट तक यातायात ठप रहा । इस तरह पुलिस द्वारा धन उगाही के चक्कर से कोई न कोई घटना आये दिन होती रहती है कौन करेगा इनका कन्ट्रोल ।