दहेज के लिए घंटों खड़ा रख कर प्रताड़ित करते थे महिला को, फिर लड़की ने लगा ली फांसी !…

आरती कुशवाहा 28 साल की थीं. कानपुर नगर के सेन पूरब पारा गांव में रहती थीं. उन्हें ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जाता था. मांग थी पांच लाख रुपये. 3 अप्रैल को आरती की ससुराल में मौत हो गई. उनका शव पंखे से लटका मिला था.

17 मई 2014 को उनकी शादी लखनऊ के मड़ियांव में रहने वाले सुधीर मौर्या से हुई थी. उनका दो साल का बेटा है.

आरती के परिवार के मुताबिक, शादी के 3-4 महीने बाद ही ससुराल में दहेज के लिए परेशान करते थे. उसे मारापीटा जाता था. रोज शाम को सास, ससुर, देवर और पति इकट्ठे होते थे. आरती को घंटो खड़ा रखा जाता था.

पांच लाख रुपये मांगे जाते थे. परिवार के बारे में भद्दी बातें कही जाती थीं. गालियां दी जाती थीं. दहेज की लालच में ससुराल वाले सुधीर की दूसरी शादी कराना चाहते थे.

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो 17 मार्च 2019 को सुधीर आरती को मायके छोड़ गया. अविनाश कुमार आरती के भाई हैं. भारतीय नौसेना में काम करते हैं. हमने उनसे बात की. उन्होंने बताया कि इस बार आरती को ससुराल नहीं भेजा.

कुछ दिन बाद ससुराल से फोन आया. सुधीर ने हार्टअटैक का बहाना कर आरती को घर बुलाया. 2 अप्रैल को आरती अपने माता-पिता के साथ ससुराल पहुंची. ससुरालवालों ने कहा वो आरती को नहीं रख पाएंगे. इसके बाद आरती के मां-बाप को बंधक बना लिया. झगड़ा होने लगा.

 

रॉबर्ट वाड्रा पर लटकी तलवार, पेश हुए ED के सामने, पूछताछ में जवाब विरोधाभासी मिले ! जांच जारी …

 

पुलिस आई. दोनों पक्षों को समझाया. लेकिन आरती के पिता के कहने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया.आरती के भाई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि आरती को ससुराल में छोड़ दो उसे कुछ नहीं होगा. पुलिस समझा-बुझाकर चली गई. आरती के मां-बाप घर वापिस लौट आए.

3 अप्रैल की सुबह आरती ने घर पर बात की. कहा कि अब वो पुलिस में शिकायत करेंगी. दोपहर को आरती ने अपने चचेरे भाई के मोबाइल पर वॉट्सऐप वॉइसनोट भेजा. कहा कि उन्हें बहुत मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है.

उनकी सास, ससुर, सगे और मौसेरे देवर और पति उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. सास कह रही है कि इतना टॉर्चर करो कि पागलखाने पहुंच जाए.

सास आरतो को धमकी दे रही थी कि उसके भाईयों को छेड़छाड़ के आरोप में फंसा देगी. वॉइसनोट में आरती ने अपने भाईयों से कहा कि उसे बचा लें. 3 अप्रैल की दोपहर को आरती की बॉडी पंखे से लटकी मिली.

आरती के परिवार ने सास, ससुर, सगे और मौसेरे देवर और पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने IPC की धारा 304-B के तहत दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया है.

हमने मामले की जांच कर रहे स्वतंत्र कुमार सिंह से बात की. वो उत्तर प्रदेश की प्रांतीय पुलिस सेवा में अधिकारी हैं और इस मामले के जांच अधिकारी हैं.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी, पति और सास को 3 अप्रैल को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था. 7 दिन बाद ससुर ने सरेंडर कर दिया है. दोनों देवर फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

आरती के भाई का आरोप है कि पुलिस न्याय दिलाने में उनकी मदद नहीं कर रही है. उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसएसपी को भी पत्र लिखकर जल्दी से जल्दी न्याय की मांग की है. लेकिन उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

 

LIVE TV