दक्षिण अफ्रीकी सरकार पर किया गया विवादित ट्वीट कैलिस ने हटाया
एजेंसी/ नई दिल्ली : साऊथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस ने उस ट्वीट को हटा दिया है. कहा था कि आजकल वे खुद को दक्षिण अफ्रीकी कहने में शर्म महसूस करते हैं, यह बात उन्होंने अश्वेत खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका नहीं देने के कारण क्रिकेट सहित कुछ खेल महासंघों को प्रतिबंधित करने के दक्षिण अफ्रीकी सरकार के फैसले के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए कही थी.
क्या था ट्वीट?
IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कोच कैलिस ने ट्वीट कर कहा था कि बहुत दुखद है. मुझे आजकल खुद को दक्षिण अफ्रीकी कहने में शर्म महसूस होती है. खेलों में राजनीति के लिए जगह नहीं है.
कैलिस ने अब अपने बचाव में नया ट्वीट किया कि जिसमें उन्होंने कहा कि ट्वीट टिप्पणी बदलाव के खिलाफ नहीं बल्कि राजनीतिक दखलदांजी से संबंधित थी.