थाईलैंड नरेश की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

थाईलैंड नरेशबैंकाक| थाईलैंड नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज का बैंकाक के एक अस्पताल में गंभीर संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। रॉयल पैलेस ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश के राजा भूमिबोल को सांस लेने में तकलीफ है और एंटीबायोटिक्स से उनका उपचार किया जा रहा है।

अस्पताल में दाखिल किए जाने के थोड़ी ही देर बाद उनका रक्तचाप कम हो गया और उन्हें बुखार भी हो गया।

रॉयल पैलेस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, जांच में पता चला है कि उनके गुर्दे पूरी तरह से काम नहीं कर रहे हैं और उनके फेफड़ों में पानी भर गया है।

सीएनएन ने बयान के हवाले से कहा है कि शुक्रवार को उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन निगरानी के लिए अभी भी उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है।

LIVE TV