पीएम मोदी के जाते ही तेलंगाना में पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़

तेलंगाना में पुलिसशादनगर। तेलंगाना में पुलिस और कथित आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में दो संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं। पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। एएनआई के मुता‍बिक, शादनगर के मिलेनियम टाउनशिप एरिया में यह मुठभेड़ चल रही है। बता दें कि तेलंगाना के ही मेडक में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा की थी।

खबरों के मुताबिक, पुलिस को यहां गैंगस्टर और कई हत्याओं में आरोपी नईम के मिलने की सूचना थी। नईम पर आतंकियों के साठगांठ का भी आरोप है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए छापामारी शुरू की। इसी दौरान एक मकान से गोलीबारी शुरू हो गई।

तेलंगाना के मेडक में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। यहां बिजली परियोजना के शुभारंभ के बाद मोदी ने जनसभा भी की थी। आशंका है कि ये संदिग्ध आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने की फिराक में थे। मेडक से शादनगर की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर है। यही वजह है कि इस आशंका को बल मिल रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

LIVE TV