
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं कि आपसे सरकार नहीं चल रही है तो आप हमें अनुमति दें हमसे जो मदद हो सकती है हम वो मदद करेंगे। हमें जायज़ा, समीक्षा, राहत सामग्री बांटने की अनुमति दी जाए।

तेजस्वी ने कहा हमारी पार्टी दफ़्तर, सरकारी बंगला और आर्थिक सहयोग देने को तैयार है लेकिन सरकार मदद नहीं लेना चाहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है, उन्हें बिहार के लोगों की कोई चिंता नहीं है।