तेजस्वी का मीडिया पर तंज, कहा- ‘वाह! बिहार में पत्रकारिता का चल रहा स्वर्णिम दौर’

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया मालिकों पर निशाना साधा। उन्होंने स्थानीय अखबारों पर उनकी प्रेस रिलीज को उचित जगह न दिए जाने का आरोप लगाते हुए तंज कसा, ‘वाह! बिहार में हिंदी पत्रकारिता का स्वर्णिम दौर चल रहा है।’

तेजस्वी

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने शुक्रवार को बिहार के मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, “बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के 80 विधायकों के नेता और नेता प्रतिपक्ष को 80 लाइन नहीं तो 80 शब्द तो बनते हैं। हमारी प्रेस रिलीज को खानापूर्ति कर प्रादेशिक की जगह शहर के संस्करण के किसी कोने में सीमित कर दिया जाता है। विशेषत: हिंदी अखबारों में। गलती पत्रकारों की नहीं, मालिकों की है।”

तेजस्वी यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में मीडिया पर भड़ास निकालते हुए लिखा, “सरकार विरोधी मेरा कोई भी बयान बिहार के हिंदी अखबारों में नहीं छापा जाता, लेकिन हां, प्रेस रिलीज के उस बयान की प्रतिक्रिया में भाजपा व जद (यू) के बयानवीरों के बयान आधे पेज में जरूर छापे जाते हैं। वाह! बिहार में हिंदी पत्रकारिता का स्वर्णिम दौर चल रहा है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV