उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान से 12 की मौत

तूफान और बारिशलखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान तूफान और बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कानपुर के बिल्हॉर क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।

तूफान और बारिश से गयीं कईयों की जानें

मऊ जिले में दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई।  वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में तूफान से पेड़ उखड़ने और इसके एक शख्स पर गिर जाने के कारण उनकी मौत हुई।

पुलिस का कहना है कि रामगांव क्षेत्र में भारी बारिश और तूफान की वजह से एक मिट्टी की झोपड़ी ढहने से महिला की मौत हो गई।

आजमगढ़ के हासनढीह गांव में रविवार को स्कूल गेट के गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

फरुखाबाद में तूफान संबंधी विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि मथुरा में हाइटेंशन तार की वजह से करंट लगने से एक शख्स की जान चली गई। वहीं मेरठ में बारिश और तूफान के कारण बिजली व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गयी है।

यहां कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं आयी है। मेरठ के बेगमपुल, पुराना आरटीओ, पल्‍लवपुरम, सोफीपुर, परतापुर, माधवपुरम, पीएल शर्मा रोड सहित कई इलाकों में बिजली संकट है।

क्षेत्रीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश जारी रह सकती है।

LIVE TV