तीन तलाक के पास होते ही मुस्लिम महिलाओं में ख़ुशी की लहर, मोदी का फोटो रखकर जताई ख़ुशी
REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA
तीन तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं के साथ लगातार हो रहे शोषण को रोकने के लिए लोकसभा व राज्यसभा में बिल पास हो चुका है , जिससे मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है ।
महोबा में मुस्लिम महिलाओं ने कानून पारित होने पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो रखकर खुशी मनाई और मिठाई खिलाकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
बीते कई दिनों से ट्रिपल तलाक मुद्दे पर विपक्ष और सरकार आमने सामने रहे लेकिन अंत मे ये बिल राज्यसभा में पास हो गया , और अब से तीन तलाक देश भर में अपराध माना जायेगा और इस कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि एक ही बार में तलाक तलाक तलाक बोल कर मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर रोक लगाने और इस कृत्य को अपराध बनाने वाला ऐतिहासिक विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया है।
गाजियाबाद में नौवीं क्लास के छात्र का शव जंगल से बरामद, अपहरण के बाद हत्या का आरोप
विधेयक पारित होने पर महोबा में मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को मिठाई खिलाई और अपनी खुशी का इजहार किया, साथ ही सामूहिक रूप से मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया ।
तो वहीं भाजपा नेता व पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने इस बिल के पास होने पर खुशी जताते हुए कहा कि दुनियाभर के देशों ने इस कुप्रथा को बहुत पहले ही बंद कर दिया था लेकिन चंद रूढ़िवादी मौलानाओं व नेताओं द्वारा इस कानून को पास नहीं होने दिया गया लेकिन अब मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नही होगा ।