जिनपिंग से मिले मोदी, NSG में भारत के लिए अगले दो दिन अहम


modi-chi
ताशकंद|उजबेेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एससीओ की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर हुई इस मुलाकात पर दुनिया की नज़र जमी हुई थी| अब एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए अगले दो दिन बेहद अहम होंगे|

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे|

ताशकंद पहुंचे मोदी

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उज्बेकिस्तान पहुंच गया हूं। मैं इस मैत्रीपूर्ण देश की एक बार फिर यात्रा कर खुश हूं। मैं एससीओ सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर आश्वस्त हूं।”

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शावकत मिरजीयोयेव ने उनका स्वागत किया।

मोदी ने ट्वीट कर बताया, “मैं आश्वस्त हूं कि एससीओ सम्मेलन में मेरी वार्ता से अन्य एससीओ देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।”

बता दें कि चीन ने भारत द्वारा परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने का हवाला देते हुए एनएसजी में भारत की सदस्यता से संबंधित आवेदन पर नकारात्मक रुख अपना रखा है।