
रिपोर्ट – जावेद चौधरी
गाजियाबाद : शहर के लोनी थाना क्षेत्र के टीला इलाके में भारत सिटी के पीछे एक बड़ा तालाब है | इस तालाब पर तीन मासूम बच्चे खेलने के लिए गए थे |
रास्ते में उन्होंने देखा कि तलाब में नहाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी और उसके बाद डूब गए | बस इसके बाद बच्चों के परिवार वालों को पता तक नहीं चला कि वह कहां गए |
यूं ही नहीं बनारस के इस दारोगा पर थाने में बरसे थे थप्पड़ ! वजह थी ये…
गुरुवार शाम हुई इस घटना जैसे-तैसे देर रात परिजनों को पता चला कि बच्चे यहां पर हैं | उसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई |
एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और खोज खबर के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया | लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी | बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच की है | घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है |