
आगरा में शाहजहां के उर्स कार्यक्रम के दौरान ताजमहल में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गयी है। उधर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

ताजमहल में गुरुवार को शाहजहां के उर्स में एक तरफ सद्भाव की सतरंगी चादर और बीच-बीच में तिरंगा लहराता रहा, लेकिन दूसरी ओर चादरपोशी करने आए कुछ युवकों ने पाक समर्थित नारे लगा दिए। यह शर्मनाक हरकत रॉयल गेट पर हुई। इसका वीडियो वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
ताजमहल में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए थाना ताजगंज में तहरीर दी गई है। इस पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ किशोर और युवक हरे रंग की चादर लेकर रॉयल गेट में प्रवेश कर रहे हैं। वे लगातार धार्मिक नारे लगाते आ रहे हैं। इस बीच एक युवक पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने लगता है। कुछ और युवक उसका साथ देते हैं। ये युवक थोड़ी देर बाद ही वहां से निकल गए।
योगी को नोटिस मिलने पर बोले वीके सिंह ने दिया बड़ा बयान
कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। यह जैसे ही सामने आया, वैसे ही ताज की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान सकते में आ गए। एएसआई भी तुरंत हरकत में आई। सीआईएसएफ कमांडेंट ब्रज भूषण ने कहा कि ताज के अंदर नारे का वीडियो सामने आया है। इसकी पड़ताल की जा रही है।
 
 





