तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने बीते दिन यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस खास बैठक को सीएम स्टालिन ने संतोषप्रद बताया। अपनी बैठक में सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी से कई महत्तपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें तमिलनाडु के मुद्दों को लेकर किसी भी समय बात करने के लिए आश्वस्त किया। इस बैठक के द्वारा सीएम स्टालिन ने तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों की वापसी के साथ ही नीट और नई शिक्षा नीति को खत्म करने पर पूरा जोर दिया। इसी के साथ चेंगलपट्टू कॉम्पलैक्स में जल्द से जल्द वैक्सीन उत्पादन शुरू करने और सेतु समुद्रम परियोजना के पुनरुद्धा करने के मेरी तरफ से उठाए गए इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि देश में लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सभी किसान लगातार बीते गई महीनों से सरकार के खिलाप प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा अभी इसका कोई निस्तारण नहीं किया जा सका है। ऐसे में सरकार लगातार कई सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। फिलहाल दोनों नेताओं के बीच हुई यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। जिसे लेकर सीएम स्टालिन ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की।