डोबरा चांठी पुल के निर्माण में आई तेजी, 2006 से चल रहा है निर्माण कार्य

रिपोर्ट- बलवंत रावत

टिहरी।टिहरीझील में बन रहे प्रताप नगर के लोगों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाला डोबरा चांठी पुल मैं आजकल निर्माण कार्य तेजी से होने पर जल्दी से पुल निर्माण की आस जगी है। पुल में 87 सेगमेंट में से 41 सेगमेंट का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी का कार्य तेज गति से चल रहा है। जिससे प्रताप नगर वालों के लिए एक आस जगी है

डोबरा चांठी पुल

आपको बता दें कि डोबरा चांटी पुल का निर्माण सन 2006 से किया जा रहा है जो कि बीच में कुछ तकनीकी कमी के कारण पूल का कार्य मैं कमी आ गयी थी। लेकिन अब निर्माण कंपनी के द्वारा पुल के सेगमेंट को सितंबर अक्टूबर तक पूरा करने के बात की जा रही है।

मोर्निंग LIVE: ट्रंप के बयान पर भारत की दो टूक, कश्मीर पर कभी नहीं ऑफर की मध्यस्थता

और साथ ही डोबरा चांठी पुल को मार्च 2020 में जनता के लिए सुचारू होने की बात की जा रही है जो प्रताप नगर वासियों के लिए राहत की खबर है।

 

 

 

LIVE TV