मोदी का दोस्त और मुस्लिमों का ‘दुश्मन’… आ गया डोनाल्ड ट्रंप

 डोनाल्ड ट्रंपवॉशिंगटन। अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार  डोनाल्ड ट्रंप (70) डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन (69) को हराकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। शुरुआती रुझान में क्लिंटन ट्रंप पर भारी नजर आ रही थीं लेकिन कुछ ही समय बाद ट्रंप ने बाजी पलटते हुए हिलेरी को चारों खाने चित कर दिया। उनकी इस जीत को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। वो अमेरिका के अब तक के सबसे उम्र-दराज राष्ट्रपति होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने जीतने के बाद हिलेरी क्लिंटन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्लिंटन ने उन्हें फोन कर राष्‍ट्रपति चुने जाने के लिए बधाई दी और उन्होंने भी हिलेरी को मजबूत उम्मीदवार बनने के लिए मुबारकबाद कहा। ट्रंप ने आगे कहा कि हम एक साथ काम करके अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे। हम दुनिया में सभी देशों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करेंगे।

इस चुनाव में लगभग 20 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें से तीन करोड़ 50 लाख से ज्यादा मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं। 6 जनवरी 2017 को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी। 20 जनवरी 2017 से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में कार्यभार संभालेगा।

LIVE TV