डेयरी किसानों को 10 करोड़ यूरो की मदद देगी जर्मन सरकार

डेयरी किसानोंबर्लिन। जर्मनी की सरकार दुग्ध उत्पाद की कीमतों में गिरावट से जूझ रहे डेयरी किसानों को कम से कम 10 करोड़ यूरो (11.1 करोड़ डॉलर) की आपात मदद करेगी।

डेयरी किसानों को मदद

जर्मनी के कृषि मंत्री क्रिश्चियन शिमित ने सोमवार को यह घोषणा की। जर्मनी के किसानों, डेयरी व व्यापार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद शिमित ने कहा कि दूध की कीमतों में कमी से जूझ रहे जर्मनी के डेयरी किसानों को कम से कम 10 करोड़ यूरो की आपात सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा, “हम सब इस बात से सहमत हैं कि एक तरफ हमें संरचनात्मक सुधारों के लिए सबको साथ आना चाहिए तथा दूसरी तरफ किसानों को कम अवधि की वित्तीय सहायता देनी चाहिए।” शिमित के मुताबिक, आपात सहायता पैकेज में जीवनयापन सहायता, कर से राहत और ऋण के भुगतान में छूट शामिल है।

LIVE TV