डीजल 98 पैसे/लीटर और पेट्रोल 2.19 रुपए/लीटर महंगा
एजेन्सी/अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक पखवाड़े के भीतर पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार दूसरी बार बढ़ायी गई हैं। पेट्रोल 2.19 रुपए और डीजल 98 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने एक बयान में कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 61.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49.31 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 3.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 1.90 रुपए प्रति लीटर की बढ़ातरी की गई थी।