डीएम के सक्त आदेश के बाद भी नही छोडा गया नहरो मे पानी

बहराइच जनपद के डीएम द्वारा विकास भवन मे हुई  बैठक मे डीएम अभय ने राजस्व विभाग को नहरो मे पानी छोडने का आदेश दिया था लेकिन ये आदेश सिर्फ कहने तक सीमित रहा जिसका खामियाजा जंगली जानवरो और घरेलू जानवारो को भुगतना पड रहा। जंगली जानवर को प्यास से इधर उधर भटक रहे है जिससे ग्रामीणों को जान माल खतरा बन रहता है ।

LIVE TV