डिप्रेशन से ग्रसित युवती ने 12वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृन्दावन योजना के सेक्टर 18 में हिमालय एन्क्लेव में शुक्रवार की दोपहर अंशु त्रिपाठी (19) ने 13 वें तल से कूदकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के मुताबिक वह डिप्रेशन में थी और इलाज चल रहा था।

मृतका के पिता शैलेन्द्र मणि ने डेढ़ माह पूर्व ही फ्लैट किराए पर लिया था। वह अपने परिवार में पत्नी रीता बेटा अंकित, बेटी अंशु (19) व छोटी बेटी नीशू के साथ टावर ए 1 फेस थ्री ब्लाक के 12 वें तल पर रहते थे।शुक्रवार दोपहर मृतका घरवालों के साथ सीढ़ी के पास बैठी थी।

कुछ देर बाद जब सब कमरे में चले गए तभी मृतका ऊपर के तल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। मालूम हो गुरुवार शाम को मृतका वृन्दावन कालोनी सेक्टर 10 में रहने वाली अपने फूफा के घर से कुछ दिन रहकर लौटी थी।

यूपी 100 में तैनात सिपाही की हत्याकर वीडियो किया वायरल

मृतका गोपालगंज स्थित एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिवारीजनों ने बताया कि मृतका अस्वस्थ थी और डिप्रेशन में चल रही थी। उसका इलाज भी चल रहा था।भाई अंकित के मुताबिक बीते माह उसका बीए प्रथम वर्ष का रिजल्ट आया था जिसमे वह फेल हो गई थी। जिसके चलते वह मानसिक रूप से डिप्रेशन में चल रही थी। पिता पेशे से ठेकेदार है वही भाई अंकित पीजीआई में फायर के सुपरविजन में काम करता है।

LIVE TV