
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रायल के दौरान दो मेट्रो ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गईं। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मामले को लेकर डीएमआरसी ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मेट्रो के इतिहास में आमने-सामने टक्कर की यह पहली घटना है, जब इस तरह दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई।
जनकपुरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन की घटना
खबर के मुताबिक लाइन 8 पर शुक्रवार दोपहर 3.45 पर कालिंदी कुंज डिपो में यह हादसा हुआ।
लाइन 8 जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन तक है और इस लाइन पर कुल 25 स्टेशन है।
इस घटना ने मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इससे पहले जहांगीरपुरी और हुडा सिटी सेंटर लाइन पर मेट्रो खुले दरवाजे के साथ चल गई थी।