पाकिस्तान में पहली ट्रांसजेंडर महिला को मिला ड्राइविंग लाइसेंस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के यातायात अधिकारियों ने देश के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया है। ‘डॉन’ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस (आईटीपी) ने सोमवार को लैला अली को इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख के विशेष निर्देशों के तहत लाइसेंस उपलब्ध कराया।

ट्रांसजेंडर महिला

इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख ने कहा कि वह एक दशक से बिना किसी लाइसेंस के गाड़ी चला रही थीं।

क्या आपको लगती है बहुत ज्यादा भूख, तो यह औषधि दिखाएगी कमाल

लैला ने कहा कि चर्चा के दौरान पुलिस प्रमुख ने यह आश्वासन दिया कि ट्रांसजेंडर समुदाय की परेशानियों पर गौर किया जाएगा।

वर्तमान में पाकिस्तान में लगभग 500,000 ट्रांसजेंडर रह रहे हैं। मई में पाकिस्तान की संसद ने ट्रांसजेंडर पर्सन्स एक्ट पारित किया था, जिसमें इन लोगों की सुरक्षा और अधिकारों का प्रावधान है।

अगर आप के हाथ लग जाए ये मूर्ति, तो आप को मिल जाएँगी ऐसी अद्भुत शक्तियां तो होंगी सोच से परे

LIVE TV