ट्रम्प के बुलावे पर चौथी बार अमेरिकी यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही अमेरिका की यात्रा कर सकते है वहा पर वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को पहले से भी ज्यादा मजबूत करने के लिहाज से ये यात्रा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है

इसके लिए अम्रेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से फ़ोन पर बात कर अमेरिका आने का न्योता भी दिया है

मोदी उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं

वैसे अभी दोनों लोकतांत्रिक मुल्कों के दिग्गजों की मुलाकात की तारीख फिक्स नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फरवरी से मार्च तक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद मोदी और ट्रंप की पहली मुलाकात हो सकती है।

गौरतलब है कि भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी तीन बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सदन को भी संबोधित कर चुके हैं

व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए बताया कि प्रेजिडेंट ट्रंप पीएम मोदी को इसी साल अमेरिका आमंत्रित कर मुलाकात करना चाहते हैं।

LIVE TV