
वाशिंगटन। हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य, विकास और खासतौर पर कूटनीति का बजट कम करने के लिए उनकी आलोचना की। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के बाद से हिलेरी चुप्पी साधे हुए थीं लेकिन अब उन्होंने ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने वाशिंगटन की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में कोलंबिया की शांति प्रक्रिया के प्रतिभागियों को हिलेरी रोधम क्लिंटन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान अपने भाषण में बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।
हिलेरी ने कहा, “हमें बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और हम सभी को इन बदलावों से सतर्क हो जाना चाहिए। इस प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य, विकास और कूटनीति में प्रस्तावित कटौती महिलाओं और बच्चों के लिए एक बड़ा झटका होगा और यह देश के हित की दृष्टि से बड़ी भूल होगी।”
ट्रंप ने कांग्रेस को इस महीने वित्त वर्ष 2018 के लिए प्रस्तावित बजट भेजा था, जिसमें विदेश मंत्रालय (31 प्रतिशत), पर्यावरणीय सुरक्षा एजेंसी (31 प्रतिशत) और स्वास्थ्य विभाग (23 प्रतिशत) के लिए बजट में बड़ी कटौती की गई है।
2009-2013 के बीच देश की विदेश मंत्री रहीं हिलेरी ने कहा, “कूटनीति से पीठ मोड़ने से हमारा देश ज्यादा सुरक्षित नहीं होगा, बल्कि इससे हमारी सुरक्षा और दुनिया में हमारी साख पर नकारात्मक असर होगा।”
हिलेरी ने कहा, “मैं फिर से शोध, सबूत और तथ्यों की बात करती हूं।”
उन्होंने साथ ही कहा कि महिलाओं को जब शांति वार्ताओं में शामिल किया जाता है, तब उसमें सफलता हासिल होने की ज्यादा संभावना होती है।
उन्होंने कहा, “महिलाएं स्वाभाविक रूप से पुरुषों से ज्यादा शांतिपूर्ण नहीं होतीं। यह बात दकियानूसी है। हकीकत इसके विपरीत है।”
चुनाव में हार के बाद से हालांकि हिलेरी चुप्पी साधे हुए थीं, लेकिन उनका कहना है कि वह अब डटकर सामना करने के लिए तैयार हैं।





