ट्रंप की जीत का रास्ता साफ, FBI ने हिलेरी के ई-मेल की जांच फिर शुरू की
वाशिंगटन। एफबीआई पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के ई-मेल की जांच फिर से शुरू कर दी है। दरअसल इस मामले में नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जिससे संभावना है कि कुछ परिणाम बदल सकते हैं। यही वजह है कि जांच दोबारा शुरू कर दी गयी है।
हिलेरी पर विदेश मंत्री रहने के दौरान अपने निजी ई-मेल सर्वर का इस्तेमाल करने का आरोप है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जांच शुरू करने की सराहना की है।
एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमी ने कहा कि जांच एजेंसी को नए ई-मेल के बारे में पता चला है, जो हिलेरी के खिलाफ जांच में प्रासंगिक लग रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व से पत्राचार में कोमी ने कहा, ‘बृहस्पतिवार को जांच टीम ने मुझे जो बताया है, मैं उससे आपको अवगत कराने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं।
साथ ही मैं सहमत हूं कि एफबीआई को उचित जांच शुरू करनी चाहिए।’ दरअसल, पूर्व में हिलेरी निजी ई-मेल सर्वर का इस्तेमाल करने को लेकर माफी भी मांग चुकी हैं।
ईमेल का इस्तेमाल कब
बताते चलें कि हिलेरी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री थीं। इस दौरान गुप्त ईमेल सर्वर का इस्तेमाल करने के लिए वह खेद जता चुकी हैं।
उनके इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाला मानकर उनकी आलोचना की गई थी। एफबीआई का ऐलान आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही दिन पहले अनपेक्षित घटनाक्रम के तौर पर आया है।