खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में, कमजोर कंटेस्टेंट मानी जाने वाली ने जीता टिकट टू फिनाले

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बना हुआ है. बार्क रेटिंग में शो टॉप स्पॉट पर काबिज है. इस बार शो में खतरे का लेवल पहले से हाई है. शो को पहला फाइलिस्ट मिल गया है.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आईं शमिता शेट्टी को फिनाले का टिकट मिल गया है. वहीं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन फिनाले टिकट पाने से चूक गईं.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में, कमजोर कंटेस्टेंट मानी जाने वाली ने जीता टिकट टू फिनाले
शुरुआत में शमिता को कमजोर कंटेस्टेंट माना जा रहा था. वे जल्दी पैनिक कर जाती थीं. लेकिन बढ़ते दिनों के साथ शमिता की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती गई. खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं.

कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद अगर किसी ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक-2 का सबूत तो होगा ये हाल

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में, कमजोर कंटेस्टेंट मानी जाने वाली ने जीता टिकट टू फिनाले
टिकट टू फिनाले रेस में जैस्मिन भसीन और शमिता शेट्टी के बीच टफ कॉम्पिटिशन था. शमिता ने 52 सेकंड में ये स्टंट कंप्लीट किया. जैस्मिन ने टास्क को खत्म करने में ज्यादा समय लिया. जिसके बाद जैस्मिन को फिनाले टिकट गंवाना पड़ा.

वैसे शमिता और जैस्मिन में खास पटती नहीं है. पिछले एक एपिसोड में दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच बहस भी हुई थी. जैस्मिन शो में शुरुआत से बनी हुई थीं. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्ट को तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है.

शो के दौरान भारती की मौज मस्ती काफी एंटरटेन कर रही है. बीते एपिसोड में शमिता ने कहा कि उनके मुताबिक भारती इस शो में रहने योग्य नहीं है क्योंकि वे लगातार शो के होस्ट रोहित शेट्टी संग फ्लर्टिंग करती रहती हैं.

वहीं आदित्य नारायण के मुताबिक, रिद्धिमा पंडित अपने लक की वजह से गेम में इतनी दूर तक पहुंच पाई हैं. शो से अभी तक विकास गुप्ता, हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, अविका गौर, जैम इमाम बाहर हुए हैं.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9

कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद अगर किसी ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक-2 का सबूत तो होगा ये हाल

सीजन 9 कई वजहों से चर्चा में रहा है. इस बार एक्शन के साथ कॉमेडी एंगल भी है. भारती की मजेदार कॉमेडी फैंस को एक्शन के बीच एंटरटेन कर रही है. सीजन 9 में कई नए खतरनाक स्टंट को पहली बार लाया गया है. रोहित शेट्टी का पारा भी कई बार कंटेस्टेंट्स पर चढ़ा है.

LIVE TV