टाटा साल के अन्त तक मिनी एसयूवी HBX करेगा लॉन्च, तस्वीरें हो रही वायरल

 Tata Motors : भारत में टाटा की मिनी एसयूवी HBX की लांचिंग को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इस एसयूवी को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जिसकी हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जो इसके इंटीरियर को दर्शाती हैं। तस्वीरों से पता लग रहा है कि नई मिनी एसयूवी एएमटी गियरबॉक्स से लैस होगी।

इंटीरियर : कार में एएमटी विकल्प होने के खबरें पहले भी आ चुकी हैं, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस कार को दो ट्रांसमिशन विकल्पो के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसके इंटीरियर की जो तस्वीरें सामनें आई हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि इसका कैबिन टाटा टियागो, टाटा टिगोर और टाटा अल्ट्रोज़ से मेल खाता है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच का टचस्क्रीन और साथ ही एचवीएसी कंट्रोल दिखाई दे रहा है। 

 Tata HBX को ALFA प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। जिसका बाहरी डिजाइन कंपनी की अन्य कार Tata Safari और Tata Harrier आदि की याद दिलाता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Tata HBX SUV में 1.2-लीटर नचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जिसके साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश किया जाएगा। बतौर गियरबॉक्स इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी मिलने की संभावना है। 

LIVE TV